Insta Queen Bhabhi Kamal Kaur: पकड़े गए इंस्टाग्राम वाली मशहूर भाभी के हत्यारे.. इस वजह से उतारा था मौत के घाट, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Insta Queen Bhabhi Kamal Kaur: पकड़े गए इंस्टाग्राम वाली मशहूर भाभी के हत्यारे.. इस वजह से उतारा था मौत के घाट, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Insta Queen Bhabhi Kamal Kaur/Image Credit: @kamalkaurbhabhi

Modified Date: June 13, 2025 / 02:29 PM IST
Published Date: June 13, 2025 2:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • इंस्टाग्राम पर भाभी नाम से मशहूर कमल कौर की हत्या
  • कमल कौर की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
  • अश्लील वीडियो बनाने से रोकना चाहते थे आरोपी

Insta Queen Bhabhi Kamal Kaur:सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और इंस्टाग्राम पर भाभी नाम से मशहूर कमल कौर (Insta Queen Bhabhi Kamal Kaur) की हत्या करने वाले आरोपी पकड़े गए हैं। बता दें कि, बीते गुरुवार को इंफ्लूएंसर की डेड बॉडी कार में संदिग्ध अवस्था में मिली थी। पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, पूछताछ में ये बात सामने आई की वो कमल कौर को अश्लील वीडियो बनाने से रोकना चाहते थे, लेकिन वो नहीं मानी। इसलिए उसे रास्ते से हटा दिया।

Read More: YRKKH Written Update 13 June 2025: मायरा और अभिरा को साथ देख चौंक जाएगा अरमान, दादी सा के सामने आएगा बरसो पुराना सच

अश्लील वीडियो बनाने के चक्कर में ली जान

एसएसपी बठिंडा अमनीत कोंडल ने बताया, ” 11 जून को एक अज्ञात शव बरामद हुआ था। पता चला कि मृतक कमला कौर भाभी के नाम से इंस्ट्राग्राम अकाउंट चलाती थी। ये वीडियो बनाने के लिए अलग-अलग शहरों में जाती थी… मामले में 2 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है जिन्होंने इसकी हत्या की थी… अभियुक्त अमृत पाल सिंह का मानना था कि मृतका अश्लील वीडियो बनाती थी जिससे वे रोकना चाहते थे। वो नहीं मान रही थी इसलिए उन्होंने षड्यंत्र किया और उसे बठिंडा बुलाकर हत्या कर दी। मामले में 2 लोगों को गिरफ़्तार किया है, अमृत पाल को भी जल्द गिरफ़्तार किया जाएगा।”

Read More: Anupama 13 June 2025 Written Update: लीला के सामने आएगा प्रार्थना की प्रेगनेंसी का सच! अनुपमा और राही पर गंभीर आरोप लगाएगी माही 

11 जून को मिला था शव

दरअसल, बुधवार की रात बठिंडा मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास पार्किंग में बंद कार से काफी तेज बदबू आ रही थी, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो गाड़ी के अंदर से 30-35 साल की महिला का शव मिला। जांच के बाद ये बात सामने आई ही वो महिला कोई और नहीं बल्कि मशहूर इंफ्लूएंसर कमल कौर (Insta Queen Bhabhi Kamal Kaur) है। शव को पोस्टमार्डम के लिए भेजक पुलिस ने इलाके के आसपास के सीसीटीवी खंगाले और आरोपियों को ढूंध निकाला।

Read More: Amitabh Bachchan: सफेद कपड़े, ब्लैक बैकग्राउंड.. अमिताभ बच्चन ने शेयर किया नया श्लोक वीडियो, कहा- ‘…आत्मा आवाज देती है’ 

इंस्टाग्राम पर भाभी नाम से मशहूर थी कमल कौर

बता दें कि, इंस्टाग्राम पर कमल कौर (Insta Queen Bhabhi Kamal Kaur) ने दो दिन पहले आखिरी पोस्ट किया था। इस पोस्ट में कमल ने अपनी एक सेल्फी पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘कोई भावना नहीं, कोई प्यार नहीं, कोई F*** नहीं, बस बचा है तो शक, शक, शक..’। मालूम हो की कमल कौर के इंस्टाग्राम पर 383K फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर वो ‘इंस्टा क्वीन भाभी’ के नाम से काफी फेमस थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kanchan Kumari (@kamalkaurbhabhi)

लेखक के बारे में