Amitabh Bachchan Shlok/Image Credit: @SrBachchan
Amitabh Bachchan Shlok: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर एक नया वीडियो शेयर कर फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, ‘बिग बी’ (Amitabh Bachchan) ने अपनी आवाज में मंत्रोच्चण का नया वीडियो जारी किया है। बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं जब अमिताभ बच्चन ने धार्मिक गीत गाए हो इससे पहले भी कई बार धार्मिक मंत्रों और गानों को उन्होंने अपनी आवाज दी है।
बिग बी ने बुधवार, 11 जून को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर कुछ श्लोक और मंत्र वाले ट्रैक को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘दिल चाहता है, दिमाग में बार-बार गूंजता है, आत्मा आवाज देती है – अमिताभ बच्चन द्वारा श्लोक गायन’। 13 मिनट से ज्यादा लंबे इस वीडियो में वे सफेद कपड़े और काले बैकग्राउंड में नजर आ रहे हैं, जो उनकी आध्यात्मिकता और एकाग्रता को दर्शाता है। वीडियो में लक्ष्मी, गौरी और कृष्ण जैसे देवताओं के मंत्रों का जाप शामिल है।
अभिनेता अमिताभ बच्चन के इस नए श्लोक और मंत्र वाले वीडियो पर फैंस का गजब रिएक्शन देखने को मिल रहा है। एक फैन ने लिखा कि, ‘आपकी रचना ने शब्दों से परे एक ऐसी जगह को छुआ है जहां दिल सुनता है, आत्मा झूम जाती है, और मौन बोल उठता है।’ एक ने लिखा कि ‘वाह .. निरंतर श्लोक’, आरती और मंत्रों में आपकी आवाज। मालूम हो की अमिताभ बच्चन ने अपने ट्रैक की शुरुआत ‘प्रातः कर दर्शनम्’ से की थी, इसके बाद महादेवी का मंत्र, दीप प्रज्वलन मंत्र और अंत राम और कृष्ण भजन से की। अमिताभ ने भगवान गणेश की आरती, जय महाकाल समेत कई गाने भी गाए हैं।
T 5408 – .. the heart desires .. the mind reverberates .. the soul gives voice ..
– Shlok recital by Amitabh Bachchan pic.twitter.com/QEdLuvRpRG
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 11, 2025