अनंतनाग में सड़क दुर्घटना में दो अमरनाथ तीर्थयात्री घायल
अनंतनाग में सड़क दुर्घटना में दो अमरनाथ तीर्थयात्री घायल
श्रीनगर, 30 जून (भाषा) जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में कम से कम दो अमरनाथ तीर्थयात्री घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना चंदनवाड़ी में उस समय हुई जब तीर्थयात्री एक वैन में सवाल होकर गुफा मंदिर की ओर जा रहे थे।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कश्मीर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘आज, श्री अमरनाथ जी यात्रियों को ले जा रही एक वैन चंदनवाड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तीर्थयात्रियों के सिर में गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत बीएसएफ क्यूआरटी द्वारा नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।’
बीएसएफ ने पोस्ट किया, ‘बीएसएफ की त्वरित प्रतिक्रिया ने तीर्थयात्रियों की कीमती जान बचायी।’
भाषा अमित प्रशांत
प्रशांत

Facebook



