दर्शन की पत्नी के खिलाफ मानहानिकारक सामग्री पोस्ट करने के आरोप में दो गिरफ्तार

दर्शन की पत्नी के खिलाफ मानहानिकारक सामग्री पोस्ट करने के आरोप में दो गिरफ्तार

दर्शन की पत्नी के खिलाफ मानहानिकारक सामग्री पोस्ट करने के आरोप में दो गिरफ्तार
Modified Date: January 4, 2026 / 02:29 pm IST
Published Date: January 4, 2026 2:29 pm IST

बेंगलुरु, चार जनवरी (भाषा) जेल में बंद कन्नड़ अभिनेता दर्शन की पत्नी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित तौर पर मानहानिकारक और अश्लील सामग्री साझा करने के आरोप में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

दर्शन की पत्नी विजयलक्ष्मी ने 24 दिसंबर, 2025 को साइबर अपराध पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कई व्यक्ति सोशल मीडिया मंचों पर उनके और उनके परिवार को अपमानजनक सामग्री के जरिए निशाना बना रहे हैं।

पुलिस ने एक बयान में कहा, “कुछ लोग सोशल मीडिया पर विजयलक्ष्मी और उनके परिवार के खिलाफ अश्लील एवं अभद्र टिप्पणियां साझा कर रहे थे और इसी प्रकार के संदेश भेज रहे थे।”

 ⁠

पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने मानहानिकारक सामग्री साझा करने वाले 18 से अधिक लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की थी और इसी के अनुसार मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच के शुरुआती चरण में, अश्लील संदेश ऑनलाइन साझा करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, पुलिस ने चार जनवरी को हुबली के केशवापुर में रहने वाले नागराज गुलप्पा तलवार (23) और धारवाड़ के यालावल में रहने वाले लेखा परीक्षक प्रशांत तलवार (23) को हिरासत में लिया और मामले के संबंध में उनसे पूछताछ शुरू की।

पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर मानहानिकारक सामग्री साझा करने में शामिल अन्य आरोपियों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

चित्रदुर्ग के रहने वाले अपने एक प्रशंसक रेणुकास्वामी की हत्या के मामले में दर्शन जेल में बंद हैं।

दर्शन की मित्र अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित आपत्तिजनक सामग्री साझा करने के कारण रेणुकास्वामी की जून, 2024 में हत्या कर दी गई थी।

भाषा

सिम्मी देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में