दक्षिणी दिल्ली में युवक की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में दो गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली में युवक की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में दो गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली में युवक की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में दो गिरफ्तार
Modified Date: June 6, 2023 / 11:50 am IST
Published Date: June 6, 2023 11:50 am IST

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में पुरानी दुश्मनी को लेकर 23 वर्षीय एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि देवराज (18) और आयुष थापा (18) नाम के दो आरोपियों ने देवली इलाके के राजू पार्क निवासी सचिन को सोमवार को पूर्वाह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे उसके घर के पास रोका और कहासुनी के बाद उस पर चाकू से हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि सचिन को उसके भाई और परिवार के सदस्य एम्स ट्रॉमा सेंटर ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के बाद आरोपियों की पहचान की गयी और दोनों को पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल किए गये हथियार को भी जब्त कर लिया है।

अधिकारी के मुताबिक, पीड़ित और आरोपी के बीच पिछले साल झगड़ा हुआ था, जिसके बाद सचिन ने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह घटना उसी पुरानी रंजिश की वजह से हुई।

कथित घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर है जिसमें दो व्यक्ति सड़क पर एक व्यक्ति पर हमला करते हुए दिख रहे हैं।

भाषा साजन मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में