दिल्ली में ‘खराब’ मीटर बताकर रिश्वत लेने के आरोप में बीएसईएस के दो कर्मचारी गिरफ्तार

दिल्ली में ‘खराब’ मीटर बताकर रिश्वत लेने के आरोप में बीएसईएस के दो कर्मचारी गिरफ्तार

दिल्ली में ‘खराब’ मीटर बताकर रिश्वत लेने के आरोप में बीएसईएस के दो कर्मचारी गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: January 2, 2021 11:02 am IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस के दो संविदा कर्मचारियों को दक्षिणी दिल्ली के एक दुकानदार से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। कर्मचारियों ने दुकानदार से यह कहकर पैसे लिए थे कि उसके मीटर के साथ छेड़छाड़ की गई है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के अनुसार, दोनों खराब मीटर बदलने के लिए बृहस्पतिवार को मालवीय नगर में 55 वर्षीय संजय सरीन की फोटोकॉपी की दुकान पर गए। उन्होंने कहा कि उसके मीटर में छेड़छाड़ की गई है।

एक अधिकारी ने बताया कि मीटर बदलने के बाद, साहिल गोयल (25) और तरुण सूरी (47) ने खराब मीटर के मामले को निपटाने के एवज में 35,000 रुपये की मांग की। संदिग्धों ने सरीन को धमकी दी थी कि अगर उन्हें पैसे नहीं दिए गए, तो वे उसे एक मामले में फंसा देंगे और उस पर साढ़े तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

 ⁠

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि इस सौदे को 15,000 रुपये मे तय कर लिया गया और शुक्रवार दोपहर को पैसे का लेन-देन किया जाना था।

डीसीपी ने कहा कि रकम सौंपते समय दोनों को बीएसईएस के सतर्कता अधिकारियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया, जो शिकायतकर्ता के अनुरोध पर वहां मौजूद थे।

पुलिस ने कहा कि मालवीय नगर थाना में मामला दर्ज किया गया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा कृष्ण नीरज

नीरज


लेखक के बारे में