नोएडा में दो बसों में लगी आग, एक व्यक्ति की जलकर मौत

नोएडा में दो बसों में लगी आग, एक व्यक्ति की जलकर मौत

नोएडा में दो बसों में लगी आग, एक व्यक्ति की जलकर मौत
Modified Date: May 20, 2025 / 11:32 am IST
Published Date: May 20, 2025 11:32 am IST

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 20 मई (भाषा) नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र में स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में बीती रात सड़क किनारे खड़ी दो बसों में अज्ञात कारण से आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना फेस -3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में बीती रात को कुछ बसें खड़ी थी। एक बस के चालक और परिचालक ने बस के अंदर खाना बनाया और खाना खाने के बाद वे बस की बैटरी से पंखा चलाकर सो गए।

दुबे ने बताया कि देर रात बस में आग लग गई जिसने पास खड़ी एक अन्य बस को भी चपेट में ले लिया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि आग लगने पर बस का चालक कूदकर भाग गया, लेकिन परिचालक नहीं निकल सका और उसकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया लेकिन दोनों बसें पूरी तरह से जल गईं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं मनीषा शोभना

शोभना


लेखक के बारे में