नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में इस साल की पहली तिमाही में हर दिन हत्या के प्रयास के दो मामले सामने आए हैं, हालांकि 2024 की इसी अवधि की तुलना में ऐसे मामलों की संख्या में कमी आई है। दिल्ली पुलिस के आंकड़ों से इसका पता चला है।
दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार एक जनवरी से 31 मार्च तक शहर भर में हत्या के प्रयास के कुल 168 मामले दर्ज किए गए।
यह 2024 में इसी अवधि के दौरान दर्ज किए गए 203 मामलों की तुलना में लगभग 17.2 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है।
आंकड़ों से पता चला है कि 2024 की तुलना में कमी के बावजूद, इस वर्ष की पहली तिमाही के आंकड़ों में 2023 की इसी अवधि की तुलना में 6.33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। तब ऐसे 158 मामले दर्ज किए गए थे।
आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष हत्या, डकैती और झपटमारी सहित जघन्य अपराधों की कुल संख्या में भी उल्लेखनीय कमी देखी गई है।
भाषा
शुभम संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)