जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में आग लगने से दो बच्चों की मौत

जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में आग लगने से दो बच्चों की मौत

जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में आग लगने से दो बच्चों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: July 17, 2021 9:55 am IST

बनिहाल (जम्मू-कश्मीर), 17 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शनिवार को एक घर में आग लगने से दो बच्चों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

उन्होंने बताया कि मैतरा-राजगढ़ इलाके में राजेश कुमार के घर में एलपीजी सिलेंडर लीक होने की वजह से आग लगी। उन्होंने कहा कि घर के सदस्य आग में फंस गए। पुलिस और अग्निशमन दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

उन्होंने बताया कि सत्या देवी (30) और उनके तीन बच्चों — साहिल (5), सौरभ (3) और गौरव (3) घटना में जख्मी हो गए थे।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि साहिल और सौरभ की मौत हो गई जबकि सत्या और गौरव का इलाज चल रहा है।

भाषा नीरज नीरज धीरज

धीरज


लेखक के बारे में