नगालैंड के चौकेदिमा में सड़क दुर्घटना में दो कॉलेज छात्रों की मौत, दो घायल
नगालैंड के चौकेदिमा में सड़क दुर्घटना में दो कॉलेज छात्रों की मौत, दो घायल
दीमापुर, 15 मई (भाषा) नगालैंड के चौकेदिमा जिले में न्यू चौकेदिमा गांव बाईपास के पास बृहस्पतिवार सुबह एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से दो कॉलेज छात्रों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक दोनों मृतकों की पहचान ए.एन. शोहे और जायेसितो जेलियांग के रूप में हुई है।
घायल छात्र पीटर और सी. फोम को दीमापुर के क्रिश्चियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज एंड रिसर्च (रेफरल अस्पताल) में भर्ती कराया गया है।
चारों कॉलेज की पढ़ाई के दौरान दीमापुर में एक निजी छात्रावास में रहते थे।
पुलिस ने दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश
पवनेश

Facebook



