अरुणाचल के दो जिलों ने पीएमएमवीवाई के क्रियान्वयन की प्रगति में शीर्ष स्थान हासिल किया
अरुणाचल के दो जिलों ने पीएमएमवीवाई के क्रियान्वयन की प्रगति में शीर्ष स्थान हासिल किया
ईटानगर, 30 जुलाई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ और पक्के-केसांग जिलों के नामांकन प्रगति दर में राष्ट्रीय स्तर पर क्रमश: पहला और दूसरा स्थान हासिल करने के साथ ही राज्य ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण प्रगति की है।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की 25 जुलाई को जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अंजॉ जिले ने उल्लेखनीय रूप से अपने नामांकन लक्ष्य का 354 प्रतिशत हासिल किया है और इसके साथ वह पूरे देश में प्रथम स्थान पर रहा।
पक्के केसांग जिले ने भी लक्ष्य का 313 प्रतिशत हासिल किया, जिससे वह देशभर में दूसरे स्थान पर रहा।
इस प्रगति ने पीएमएमवीवाई रैंकिंग में अरुणाचल प्रदेश के समग्र प्रदर्शन में छलांग लगाई है, जिसके परिणामस्वरूप यह पूर्वोत्तर राज्य अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सूची में निचले पायदान से उठकर छठे स्थान पर पहुंच गया है।
राज्य के अन्य ज़िलों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है, जिनमें लोअर दिबांग वैली ने 147 प्रतिशत, लोअर सियांग ने 114 प्रतिशत और ईस्ट सियांग ने 61 प्रतिशत प्रगति दर हासिल की। इन सभी ज़िलों ने अपने निर्धारित लक्ष्य को पार कर लिया है।
हालांकि, शि-योमी, लोअर सुबनसिरी और लेपारादा जैसे ज़िलों में प्रगति दर 10 प्रतिशत से भी कम रही, जिससे अधिकारियों को इन क्षेत्रों में जागरूकता और पंजीकरण अभियान तेज़ करने के निर्देश दिए गए हैं।
पीएमएमवीवाई, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की एक केंद्र प्रायोजित प्रमुख योजना है, जिसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को सहयोग प्रदान करना है।
भाषा यासिर नरेश सुरेश
सुरेश

Facebook



