जम्मू कश्मीर के पुलवामा में दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
Modified Date: December 1, 2025 / 03:11 pm IST
Published Date: December 1, 2025 3:11 pm IST

श्रीनगर, एक दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलिस ने सोमवार को दो कथित मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1.13 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मादक पदार्थ-आतंकी आपूर्ति श्रृंखला के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई के तहत जम्मू कश्मीर पुलिस ने पुलवामा में नियमित जांच के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया और 1.13 किलोग्राम ब्राउन शुगर जैसा पदार्थ ज़ब्त करके बड़ी कामयाबी हासिल की।’’

प्रवक्ता ने कहा कि रहमू ब्रिज नाके पर पुलिस दल ने एक संदिग्ध गाड़ी को रोका, जिसमें दो लोग सवार थे।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘गाड़ी की अच्छी तरह तलाशी लेने पर पुलिस दल को ब्राउन शुगर जैसा पदार्थ मिला और जिले में नशीले पदार्थ की एक बड़ी खेप भेजने की कोशिश नाकाम कर दी गई। दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया और इस अपराध में इस्तेमाल की गई गाड़ी को जब्त कर लिया गया।’’

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मुनीर अहमद शेख और तौफीक अहमद शेख के तौर पर हुई है।

प्रवक्ता ने कहा कि प्रतिबंधित पदार्थ कीमत करोड़ों रुपये की है। लेकिन उन्होंने इस रकम का हिसाब नहीं बताया।

उन्होंने बताया कि पुलवामा के राजपोरा थाने में स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बात की जांच चल रही है कि यह मादक पदार्थ कहां से आया था और किन लोगों तक इसे पहुंचाया जाना था।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश


लेखक के बारे में