Telangana Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, डीएसपी रैंक के दो अधिकारियों की मौत, मची अफरातफरी
Telangana Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, डीएसपी रैंक के दो अधिकारियों की मौत, मची अफरातफरी
Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File
- हादसे में आंध्र प्रदेश पुलिस के दो डीएसपी की मौके पर मौत
- दुर्घटना चौटुप्पल क्षेत्र में अचानक ब्रेक मारने वाले वाहन के कारण हुई
- एक एएसपी और वाहन चालक घायल, अस्पताल में इलाज जारी
हैदराबाद: Telangana News तेलंगाना में हैदराबाद के पास शनिवार को एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) की मौत हो गई जबकि पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी समेत दो अन्य घायल हो गये। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के अनुसार पुलिस अधिकारी आधिकारिक काम से कार से विजयवाड़ा से हैदराबाद आ रहे थे।
Telangana Road Accident पुलिस के अनुसार हैदराबाद के पास चौटुप्पल में कार के आगे चल रहे एक वाहन के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिये और उस वाहन से टक्कर होने से बचाने के प्रयास में कार डिवाइडर से टकरा गई। पुलिस के अनुसार, डिवाइडर से टकराने के बाद कार सड़क के दूसरी ओर जा गिरी और सामने से आ रहे एक अन्य वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
पुलिस के अनुसार इस हादसे में आंध्र प्रदेश पुलिस की गुप्तचर सुरक्षा इकाई में कार्यरत दो उपाधीक्षकों की मौत हो गई जबकि एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और वाहन चालक घायल हो गए। पुलिस के अनुसार घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

Facebook



