Telangana Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, डीएसपी रैंक के दो अधिकारियों की मौत, मची अफरातफरी

Telangana Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, डीएसपी रैंक के दो अधिकारियों की मौत, मची अफरातफरी

Telangana Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, डीएसपी रैंक के दो अधिकारियों की मौत, मची अफरातफरी

Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: July 26, 2025 / 03:37 pm IST
Published Date: July 26, 2025 3:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हादसे में आंध्र प्रदेश पुलिस के दो डीएसपी की मौके पर मौत
  • दुर्घटना चौटुप्पल क्षेत्र में अचानक ब्रेक मारने वाले वाहन के कारण हुई
  • एक एएसपी और वाहन चालक घायल, अस्पताल में इलाज जारी

हैदराबाद: Telangana News तेलंगाना में हैदराबाद के पास शनिवार को एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) की मौत हो गई जबकि पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी समेत दो अन्य घायल हो गये। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के अनुसार पुलिस अधिकारी आधिकारिक काम से कार से विजयवाड़ा से हैदराबाद आ रहे थे।

Read More: Sagar mass suicide case: एक ही परिवार के 4 लोगों ने किया सुसाइड.. दादी, पिता और दो बच्चों की मौत, लेकिन मां..

Telangana Road Accident पुलिस के अनुसार हैदराबाद के पास चौटुप्पल में कार के आगे चल रहे एक वाहन के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिये और उस वाहन से टक्कर होने से बचाने के प्रयास में कार डिवाइडर से टकरा गई। पुलिस के अनुसार, डिवाइडर से टकराने के बाद कार सड़क के दूसरी ओर जा गिरी और सामने से आ रहे एक अन्य वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

 ⁠

Read More: Chhattisgarh Politics News: ‘पायलट को सिर्फ पप्पू और बिट्टू की चिंता… ‘ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के दौरे पर भाजपा नेताओं ने ली चुटकी 

पुलिस के अनुसार इस हादसे में आंध्र प्रदेश पुलिस की गुप्तचर सुरक्षा इकाई में कार्यरत दो उपाधीक्षकों की मौत हो गई जबकि एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और वाहन चालक घायल हो गए। पुलिस के अनुसार घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।