Sagar mass suicide case: एक ही परिवार के 4 लोगों ने किया सुसाइड.. दादी, पिता और दो बच्चों की मौत, लेकिन मां..
मृतक मनोहर सिंह लोधी के बड़े भाई नंदराम सिंह लोधी ने मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि, ''वह चार भाई हैं, जिसमें दो भाई गांव में रहते हैं और दो भाई गांव के पास ही खेत में बने मकान में रहते हैं।
Sagar mass suicide case || Image- IBC234 News File
- सागर जिले में एक ही परिवार के चार सदस्यों की आत्महत्या
- खेत में बने मकान में जहरीली दवाई पीकर दी जान
- आत्महत्या की वजह में पारिवारिक विवाद की आशंका
Sagar mass suicide case: सागर: मध्यप्रदेश के सागर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ एक ही परिवार के चार लोगों ने ख़ुदकुशी कर ली है। मरने वालों में दादी, पिता और दो बच्चे शामिल है। मां इस दौरान अपने मायके गई हुई थी। दिलदहला देने वाला यह पूरा मामला जिले की खुरई तहसील के देहात थानांतर्गत ग्राम टीहर का है। सभी मृतक खेत पर बने एक मकान में रहते थे। सभी ने जहरीली दवाई पीकर अपनी जान दी है।
Sagar mass suicide case की वजह क्या है?
जांच में जुटी स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी अनुसार खुरई के टीहर गांव में देर रात घटी इस घटना से पूरा इलाका हैरान रह गया है। घटना देर रात की बताई जा रही है। आबादी से हटकर खेत में बने मकान में मनोहर लोधी, उसकी मां फूलरानी लोधी (70) बेटी शिवानी (18) और बेटा अनिकेत (16) ने जहरीला पदार्थ खाकर सामूहिक रूप से जान दे दी है। पूरे परिवार द्वारा आत्महत्या करने के पीछे के कारण फिलहाल तक सामने नहीं आ सके हैं। हालांकि पूरे मामले में पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।
Sagar mass suicide case की जाँच में जुटी पुलिस
Sagar mass suicide case: मृतक मनोहर सिंह लोधी के बड़े भाई नंदराम सिंह लोधी ने मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि, ”वह चार भाई हैं, जिसमें दो भाई गांव में रहते हैं और दो भाई गांव के पास ही खेत में बने मकान में रहते हैं। मनोहर सिंह लोधी के मकान के ऊपर उनका एक भाई रहता है। जब उसे परिवार में नीचे उल्टियां होने की आवाज आई तो उसने जाकर देखा और पास में रहने वाले को सूचना दी। इसके बाद उसने फोन पर मुझे जानकारी दी। सबसे पहले मनोहर ओर बेटी लड़की शिवानी को अस्पताल पहुंचाया। जबकि उसकी मां और उसके भतीजे की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। फिलहाल घटना का कारण नहीं पता है।’

Facebook



