मिट्टी के दीपक बेचने निकली थी किशोरियां, अधेड़ ने खंडहर में ले जाकर किया दोनों से रेप

दो दलित किशोरियों के साथ बलात्कार के आरोप में अधेड़ गिरफ्तार Two girls had gone out to sell kerosene lamps The middle-aged raped both of them by taking them to the ruins

मिट्टी के दीपक बेचने निकली थी किशोरियां, अधेड़ ने खंडहर में ले जाकर किया दोनों से रेप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: August 27, 2021 4:11 pm IST

चित्रकूट (उप्र), 27 अगस्त ।  चित्रकूट जिले की सदर कोतवाली कर्वी क्षेत्र के राम घाट में मिट्टी के दीपक बेचने वाली दो दलित किशोरियों के साथ कथित रूप से बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में बृहस्पतिवार को एक अधेड़ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सदर कोतवाली कर्वी के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि 13 और 15 साल की दो दलित किशोरियों के साथ बुधवार की शाम एक खंडहर में कथित तौर पर बलात्कार में दीपचंद्र (52) को गिरफ्तार किया गया है।

Read More News: प्यार बेजुबान होता है..पता ही नहीं चला कब प्यार में बदल गई दोस्ती…परिवार की सहमति से दोनों ने की शादी

उन्होंने बताया कि नाबालिग दलित लड़कियां कामदगिरि परिक्रमा के राम घाट में रोजाना मिट्टी के दीये (दीपक) बेचती थी और इस वजह से आरोपी से उनकी जान-पहचान थी। आरोपी अधेड़ बुधवार की शाम दोनों किशोरियों को फुसलाकर एक खंडहर में ले गया और उनके साथ बलात्कार किया।

 ⁠

Read More News: प्यार बेजुबान होता है..पता ही नहीं चला कब प्यार में बदल गई दोस्ती…परिवार की सहमति से दोनों ने की शादी

एसएचओ ने बताया कि बृहस्पतिवार को आरोपी अधेड़ को बलात्कार, एससीएसटी और पॉक्सो अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों पीड़िताओं को चिकित्सीय जांच के लिए शुक्रवार को सरकारी अस्पताल भेजा गया।

 


लेखक के बारे में