Amity University Fight Video : Amity यूनिवर्सिटी में भिड़े दो गुट, जमकर चले लात घूंसे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Amity University Fight Video : Amity यूनिवर्सिटी से जमकर मारपीट हुई है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Amity University Fight Video
नई दिल्ली : Amity University Fight Video : पिछले कुछ समय से कॉलेजों में मारपीट होने की कई बड़ी खबरे सामने आ रही है। कॉलेज अब जंग के मैदान बन चुके हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर नोएडा के Amity यूनिवर्सिटी से जमकर मारपीट हुई है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो रही है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
वायरल हुआ वीडियो
Amity University Fight Video : Amity यूनिवर्सिटी से कई बार मारपीट के वीडियो सामने आएं है। ये मारपीट क्यों हुई, इसके बारे में अभी पुलिस जांच कर रही है। मामला नोएडा सेक्टर -126 पुलिस स्टेशन के अंतर्गत का बताया जा रहा है।
लोकेशन : #Noida की एमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस।
एक छात्र को पीटते 10 से ज्यादा छात्रों का गुट.. #viralvideo सोशल मीडिया पर आया तो यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक छात्र को बाहर का रास्ता दिखा दिया #RELEASE_UPPRT #UPPolice #السيد_حسن_نصرالله pic.twitter.com/fJoWJVm1ax— Journalist Amit kumar ‘देव’ (@AmitKum995) September 29, 2024
यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने लिया ये फैसला
Amity University Fight Video : वायरल वीडियो में आप देख सकते है की कुछ छात्र एक छात्र को पीट रहे है। इस दौरान काफी छात्र वहां पर मौजूद है। इस घटना के बाद बताया जा रहा है की यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने इस मामले में एक छात्र को सस्पेंड किया है। इससे पहले दो युवतियों के बीच में भी मारपीट हुई थी, ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है।

Facebook



