कुल्लू में आग लगने से दो घर, मंदिर का भंडार गृह जलकर खाक; कोई हताहत नहीं

कुल्लू में आग लगने से दो घर, मंदिर का भंडार गृह जलकर खाक; कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - December 8, 2025 / 10:43 PM IST,
    Updated On - December 8, 2025 / 10:43 PM IST

शिमला, आठ दिसंबर (भाषा) कुल्लू जिले में रविवार देर रात लगी आग में दो रिहायशी मकान और एक मंदिर का भंडार गृह जलकर खाक हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना में किसी की जान जाने की सूचना नहीं है।

अधिकारियों के अनुसार, पार्वती घाटी के दधेरी गांव में देर रात करीब 1:30 बजे श्याम सुंदर के घर में आग लग गयी।

आग तेजी से फैली और प्यारे लाल नामक व्यक्ति के घर और एक स्थानीय देवता को समर्पित मंदिर के भंडार गृह को अपनी चपेट में ले लिया।

आग लगने पर स्थानीय लोग उसे बुझाने के प्रयास में जुट गए और अग्निशमन विभाग को सूचना दी।

हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि सुदूर पहाड़ी गांव में उचित सड़क संपर्क के अभाव के कारण उनके प्रयास बाधित हुए।

अंततः कुछ घंटों के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने रिपोर्ट की पुष्टि की और कहा कि आग लगने के सही कारण और नुकसान का पता लगाया जा रहा है।

भाषा तान्या दिलीप

दिलीप