जालौर में तेंदुए के अलग-अलग हमलों में दो लोग घायल
जालौर में तेंदुए के अलग-अलग हमलों में दो लोग घायल
जयपुर, 24 मार्च (भाषा) राजस्थान के जालौर जिले में सोमवार को तेंदुए के अलग-अलग हमलों में दो बुजुर्ग घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि घटना कोटरा इलाके में हुई जब तेंदुए ने पहले एक किसान चेलाराम (63) पर खेत में हमला किया और करीब 20 मिनट बाद वह गांव के एक घर में घुसकर 58 वर्षीय लीला देवी पर हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, हमले की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लीला के घर के अंदर का कमरा बंद कर दिया जिससे तेंदुआ वहां फंस गया।
पुलिस ने बताया कि वन विभाग की टीम ने घर को घेर लिया है और तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
भाषा पृथ्वी संतोष
संतोष

Facebook



