ओडिशा में सड़क दुर्घटना में बंगाल के दो लोगों की मौत, एक अन्य घायल

ओडिशा में सड़क दुर्घटना में बंगाल के दो लोगों की मौत, एक अन्य घायल

ओडिशा में सड़क दुर्घटना में बंगाल के दो लोगों की मौत, एक अन्य घायल
Modified Date: April 28, 2025 / 12:16 am IST
Published Date: April 28, 2025 12:16 am IST

भद्रक, 27 अप्रैल (भाषा) ओडिशा के भद्रक जिले में रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर एक मोटरसाइकिल के पुल की सुरक्षा दीवार से टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार पश्चिम बंगाल के तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल से कटक की ओर जा रहे थे। बंता चक के पास मोटरसाइकिल सुरक्षा दीवार से टकरा गई, जिससे तीनों बीच सड़क में गिर गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्थानीय निवासियों ने गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया।

घायल युवक को इलाज के लिए भद्रक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

भद्रक टाउन पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक सुधांशु शेखर मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भद्रक मेडिकल कॉलेज भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

मृतकों में से एक की पहचान पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के असद अली (23) के रूप में हुई है। अन्य दो की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

भाषा शोभना प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में