केरल तट पर एक जहाज और मछुआरों की नौका आपस में टकराए, दो लोगों की मौत

केरल तट पर एक जहाज और मछुआरों की नौका आपस में टकराए, दो लोगों की मौत

केरल तट पर एक जहाज और मछुआरों की नौका आपस में टकराए, दो लोगों की मौत
Modified Date: May 13, 2024 / 09:55 am IST
Published Date: May 13, 2024 9:55 am IST

मलप्पुरम (केरल), 13 मई (भाषा) केरल तट के पास सोमवार तड़के एक जहाज और एक मछुआरों की नौका कथित तौर पर आपस में टकरा गए, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह घटना त्रिशूर जिले में मनक्काकादावु तटीय पुलिस थाने की सीमा से लगभग 16 समुद्री मील दूर की है। इस दौरान राज्य के मछुआरे मछली पकड़ने गए हुए थे।

पुलिस ने बताया कि इस टक्कर में नौका के दो टुकड़े हो गये। उसने बताया कि नौका पर चार लोग सवार थे उनमें से दो लोगों को जहाज पर मौजूद लोगों ने बचा लिया।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान के बाद दो मछुआरों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

भाषा प्रीति खारी

खारी


लेखक के बारे में