उदयपुर में तेज रफ्तार कार ने ठेले को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

उदयपुर में तेज रफ्तार कार ने ठेले को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

उदयपुर में तेज रफ्तार कार ने ठेले को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
Modified Date: January 25, 2026 / 12:30 pm IST
Published Date: January 25, 2026 12:30 pm IST

उदयपुर, 25 जनवरी (भाषा) राजस्थान के उदयपुर शहर में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे एक ठेले को टक्कर मार दी और दो लोगों को रौंद दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह हादसा अंबामाता थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास हुआ।

उसने बताया कि मृतकों की पहचान छीपा कॉलोनी के निवासी अब्दुल मजीद और मोहम्मद इमरान के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि दोनों रोज की तरह ठेले पर नाश्ता कर रहे थे।

उसने बताया कि तेज रफ्तार कार ने पहले ठेले को टक्कर मारी और फिर दोनों व्यक्तियों को रौंदते हुए पलट गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन कर रास्ता जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा बाकोलिया अमित खारी

खारी


लेखक के बारे में