Mohan Yadav Lathi Pradarshan: CM मोहन यादव का अलग अंदाज़! राहगीरी उत्सव में दिखाया देसी दम, लाठी प्रदर्शन देख हर कोई रह गया दंग

Mohan Yadav Lathi Pradarshan: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को उज्जैन दौरे पर रहे, जहां उन्होंने सुबह आयोजित राहगीरी आनंदोत्सव में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Mohan Yadav Lathi Pradarshan: CM मोहन यादव का अलग अंदाज़! राहगीरी उत्सव में दिखाया देसी दम, लाठी प्रदर्शन देख हर कोई रह गया दंग

mohan yadav/ image source: IBC24

Modified Date: January 25, 2026 / 01:41 pm IST
Published Date: January 25, 2026 1:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सीएम मोहन यादव पहुंचे उज्जैन
  • राहगीरी आनंदोत्सव में दिखा उत्साह
  • बैलगाड़ी सवारी और गदा लहराई

उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को उज्जैन दौरे पर रहे, जहां उन्होंने सुबह आयोजित राहगीरी आनंदोत्सव में उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन स्वास्थ्य, फिटनेस, पर्यावरण जागरूकता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी अपने परिवार के साथ शामिल हुए।

Mohan Yadav Ujjain: सीएम मोहन यादव पहुंचे उज्जैन

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने आम लोगों के साथ घुल-मिलकर विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया। उन्होंने पारंपरिक अंदाज में बैलगाड़ी की सवारी की और कुश्ती संघ के मंच से गदा लहराकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। यही नहीं, मुख्यमंत्री ने लाठी घुमाकर कलाबाजी भी दिखाई, जिसे देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया।

Mohan Yadav Ujjain: राहगीरी आनंदोत्सव में दिखा उत्साह

राहगीरी आनंदोत्सव में पारंपरिक खेलों, योग, नृत्य, संगीत और मनोरंजन का अनूठा संगम देखने को मिला। मुख्यमंत्री ने ट्रैफिक जागरूकता का संदेश देते हुए दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट भी वितरित किए। उन्होंने नागरिकों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस वर्ष का राहगीरी उत्सव किसान कल्याण को समर्पित है। उन्होंने कहा, किसान हमारी मातृभूमि के सच्चे सपूत हैं, जो देश की उन्नति और विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे आयोजन जनभागीदारी को मजबूत करते हैं और समाज में स्वास्थ्य व पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री को ‘एक पौधा माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधा भेंट किया गया। साथ ही शहर के विकास पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसे लोगों ने सराहा।

Mohan Yadav Lathi Pradarshan: लाठी घुमाकर दिखाई कलाबाजी

कार्यक्रम में उज्जैन के परंपरागत लाठी खेल संघ ने दमदार करतब दिखाए। इस दौरान महापौर और भाजपा जिला अध्यक्ष ने भी लाठी घुमाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। युवा वर्ग बीच सड़क पर गरबा और विभिन्न नृत्यों में मग्न नजर आया, जिससे माहौल पूरी तरह उत्सवमय हो गया।

राहगीरी में देशी और पारंपरिक खेलों का भी आयोजन किया गया। अंटी (कंचे), रस्सीकूद, बोरा दौड़ और सितोलिया जैसे पुराने खेलों में बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा योग, एरोबिक, मलखंभ, अखाड़ा प्रदर्शन, गरबा, मालवी और हरियाणवी नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहे।

खान-पान की व्यवस्था भी खास रही। कृषि विभाग की ओर से श्रीअन्न (मोटे अनाज) से बने हलवा, लड्डू और खिचड़ी का मुफ्त वितरण किया गया। इसके अलावा पोहा, जूस, फल, अंकुरित आहार और सूप के स्टॉल लगाए गए। प्रेस क्लब उज्जैन की ओर से लोगों को दूध-जलेबी भी नि:शुल्क बांटी गई।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।

******** Bottom Sticky *******