महाराजगंज में सड़क हादसे में दो की मौत, पांच घायल

महाराजगंज में सड़क हादसे में दो की मौत, पांच घायल

महाराजगंज में सड़क हादसे में दो की मौत, पांच घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: February 26, 2021 6:09 am IST

महराजगंज (उप्र) 26 फरवरी (भाषा) ज़िले के कोठीभार थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात एक तेज रफ़्तार बोलेरो जीप और ट्रैक्टर- ट्राली की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार बोलेरो और ट्रैक्टर- ट्राली के बीच बृहस्पतिवार की रात कोठीभार थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव के पास टक्कर हुई। हादसे में बोलेरो सवार राजेश यादव (40) और विनोद प्रसाद (45) की मौत हो गई, जबकि कमलेश (45), आनंद (16), दुर्गेश यादव (50), रशुल (40) और रामसमुझ (18) गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई। दोनो मृतक कुशीनगर जिले के निवासी हैं।

 ⁠

भाषा सं आनन्द पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में