उप्र: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर में दो लोगों की मौत

उप्र: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर में दो लोगों की मौत

उप्र: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर में दो लोगों की मौत
Modified Date: January 10, 2024 / 01:44 pm IST
Published Date: January 10, 2024 1:44 pm IST

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 10 जनवरी (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर हो गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात दो बजे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर गांव नौरंगपुर के पास हुई जब ट्रक और पिकअप वैन टकरा गये।

दनकौर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया, ‘‘वैन में सवार अब्दुल (35) तथा नरसीराम सैनी (38) की मौके पर ही मौत हो गई।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के चलते एक्सप्रेसवे पर काफी समय तक यातायात बाधित रहा और क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटा दिया गया, जिसके बाद ही यातायात सामान्य हुआ।

भाषा सं खारी

खारी


लेखक के बारे में