झारखंड के रामगढ़ में जंगली हाथियों के हमले में दो लोगों की मौत
झारखंड के रामगढ़ में जंगली हाथियों के हमले में दो लोगों की मौत
रामगढ़, 19 दिसंबर (भाषा) झारखंड के रामगढ़ जिले में शुक्रवार को अलग-अलग घटनाओं में जंगली हाथियों के हमले में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। एक वन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि ये घटनाएं उस वक्त हुईं जब लोकनाथ मुंडा (35) और काजोल देवी (42) क्रमशः मांडू पुलिस थाना क्षेत्र के सुगिया गांव और राजरप्पा पुलिस थाना स्थित कुंदरू-सरैया गांव में शौच के लिए बाहर गए थे।
रामगढ़ के संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) नीतीश कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पीड़ितों के परिजनों को तत्काल 25,000 रुपये की राहत राशि प्रदान की गई है।
डीएफओ ने कहा कि आधिकारिक प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद अतिरिक्त मुआवजा दिया जाएगा।
झारखंड में हाथी के हमले से मृत्यु होने पर चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाता है।
भाषा तान्या सुरेश
सुरेश

Facebook



