सडक़ हादसो में दो की मौत, दो घायल
सडक़ हादसो में दो की मौत, दो घायल
जींद (हरियाणा), 14 जून (भाषा) हरियाणा के जींद जिले में बुधवार को अलग-अलग सडक़ हादसों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। संबंधित थाना पुलिस ने मृतकों तथा घायलों के परिजनों की शिकायतों पर फरार वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार सिविल लाइन थानाक्षेत्र में हनुमान नगर के रामनिवास 45 अपने साथी सुनील के साथ मोटरसाइकिल से उल्टी दिशा में जा रहे थे, उसी दौरान तेज रफ्तार गाड़ी ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। घटना को अंजाम देकर चालक गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक इस हादसे में दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए और राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने रामनिवास को मृत घोषित कर दिया। सुनील की हालात गंभीर देख उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।
पुलिस ने रामनिवास के भाई जयभगवान की शिकायत पर फरार गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक अन्य दुर्घटना में बुढाखेडा गांव के निवासी यश को एक तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर चालक मौके से फरार हो गया।
जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के शव पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया और फरार गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पतराम नगर निवासी रोबिन ने पुलिस से शिकायत की कि वह अपने बेटे हर्षित के साथ घर वापस लौट रहा था, हरिनगर रजबाहा पुल के निकट एक गाड़ी ने उसके बेटे को टक्कर मार दी, जिसमें हर्षित घायल हो गया। पुलिस ने रोबिन की शिकायत पर फरार गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाषा सं राजकुमार

Facebook



