हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक होटल के बाहर दो नकाबपोशों ने की गोलीबारी, कोई हताहत नहीं

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक होटल के बाहर दो नकाबपोशों ने की गोलीबारी, कोई हताहत नहीं

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक होटल के बाहर दो नकाबपोशों ने की गोलीबारी, कोई हताहत नहीं
Modified Date: June 26, 2025 / 01:27 pm IST
Published Date: June 26, 2025 1:27 pm IST

कुरुक्षेत्र, 26 जून (भाषा) हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में शाहबाद मारकंडा से करीब पांच किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित एक होटल के सामने बृहस्पतिवार सुबह दो नकाबपोश लोगों ने गोलीबारी की। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दो हमलावर सुबह करीब पांच बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर होटल पहुंचे और 10 .15 गोलियां चलाईं।

उन्होंने बताया कि वे (हमलावर) कुछ देर के लिए होटल में घुसे और रिसेप्शन काउंटर पर एक नोट छोड़ा, और फिर भागने से पहले परिसर के बाहर कई राउंड गोलीबारी की। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

 ⁠

अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच और अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की आठ टीमें गठित की गई हैं।

उन्होंने बताया कि हमलावरों द्वारा छोड़े गए नोट की जांच की जा रही है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या इस घटना का संबंध शराब माफिया से है, तो उन्होंने कहा, ‘फिलहाल ऐसा नहीं लगता, लेकिन गहन जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी।’

भाषा योगेश नरेश

नरेश


लेखक के बारे में