दिल्ली में गोकशी के आरोप में दो लोग पकड़े गए

दिल्ली में गोकशी के आरोप में दो लोग पकड़े गए

दिल्ली में गोकशी के आरोप में दो लोग पकड़े गए
Modified Date: February 10, 2025 / 05:40 pm IST
Published Date: February 10, 2025 5:40 pm IST

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने सोमवार को सिग्नेचर ब्रिज के पास गोकशी के एक मामले में शामिल होने के आरोप में एक नाबालिग सहित दो लोगों को पकड़ा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

न्यू उस्मानपुर थाने की पुलिस को सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर घटना के बारे में सूचना मिली थी। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम को फोन करने वाले रूपेश राणा वहीं मिला, जहां दो अन्य लोग गोकशी कर रहे थे। दोनों को तुरंत पकड़ लिया गया।’’

अधिकारियों ने दो गायों के अवशेष, गोकशी में इस्तेमाल उपकरण, एक सीरींज, दवा की बोतल और पशुओं को लाने ले जाने में कथित रूप से इस्तेमाल होने वाली एक कार बरामद की।

 ⁠

इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और यह पता लगाने के लिए इस बात की जांच की जा रही है कि क्या मामले में अन्य लोग भी शामिल हैं।

भाषा सुरभि प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में