भूलवश जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आ गयीं पीओके की दो नाबालिग बहनें

भूलवश जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आ गयीं पीओके की दो नाबालिग बहनें

भूलवश जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आ गयीं पीओके की दो नाबालिग बहनें
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: December 6, 2020 10:03 am IST

जम्मू, छह दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में रहने वाली दो नाबालिग बहनें भूलवश नियंत्रण रेखा पार कर जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में आ पहुंची, जिसके बाद रविवार को उन्हें हिरासत में ले लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि लाएबा जबैर (17) तथा उसकी छोटी बहन सना जबैर (13) पीओके की कहुटा तहसील के अब्बासपुर की निवासी हैं। नियंत्रण रेखा से लगे पुंछ सेक्टर में तैनात भारतीय सैनिकों ने उन्हें इस ओर घूमते हुए देखा था।

उन्होंने कहा, ”नियंत्रण रेखा पर तैनात हमारे सैनिकों ने उन पर नजरें बनाएं रखीं और किशोरियों को कोई नुकसान न हो, इसके लिये पूरी सावधानी बरती।”

 ⁠

प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें जल्द वापस भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में