राजस्थान के झुंझुनू में गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर सहित दो बदमाशों की मौत

राजस्थान के झुंझुनू में गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर सहित दो बदमाशों की मौत

राजस्थान के झुंझुनू में गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर सहित दो बदमाशों की मौत
Modified Date: December 12, 2025 / 04:00 pm IST
Published Date: December 12, 2025 4:00 pm IST

जयपुर, 12 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के झुंझुनू जिले में शुक्रवार को हुई कथित गैंगवार में एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो बदमाशों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह घटना नवलगढ़ के गोठड़ा थाना क्षेत्र स्थित खिरोड़ गांव के पास हुई।

झुंझुनू के पुलिस अधीक्षक बृजेश उपाध्याय ने बताया कि घटना में हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत उर्फ रविकांत उर्फ गोलू स्वामी और सुनील सुंडा मारे गए।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह घटना दो आपराधिक गुटों के बीच पुरानी दुश्मनी का नतीजा है। हम मामले की जांच कर रहे हैं और इसमें शामिल सभी लोगों की पहचान की जा रही है।’’

उपाध्याय ने बताया कि कृष्णकांत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुनील सुंडा की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई।

इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आरोपियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

भाषा पृथ्वी खारी

खारी


लेखक के बारे में