नड्डा की नई टीम में AMU के पूर्व VC सहित दो मुस्लिम नेताओं को अहम पद, मुस्लिमों पर क्यों मेहरबान हो रही भाजपा?

BJP Muslim National Vice Presidents:बीजेपी ने अपने पार्टी में दो मुस्लिम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए हैं। इनमें से एक अब्दुल्ला कुट्टी और एक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व चांसलर तारिक मंसूर हैं।

नड्डा की नई टीम में AMU के पूर्व VC सहित दो मुस्लिम नेताओं को अहम पद, मुस्लिमों पर क्यों मेहरबान हो रही भाजपा?

BJP Muslim National Vice Presidents

Modified Date: July 29, 2023 / 05:22 pm IST
Published Date: July 29, 2023 5:11 pm IST

BJP Muslim National Vice Presidents: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष JP नड्डा ने अपनी नई टीम की घोषणा की है। नड्डा की टीम में दो नाम ऐसे हैं, जिनका नाम सुनकर लोग हैरत में पड़ गए हैं। इसके पहले कि हम आगे बढ़ें आपको बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा में बीजेपी के एक भी मुस्लिम सांसद नहीं हैं। ऐसे में बीजेपी ने अपने पार्टी में दो मुस्लिम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए हैं। इनमें से एक अब्दुल्ला कुट्टी और एक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व चांसलर तारिक मंसूर हैं।

भारतीय हज समिति के अध्यक्ष अब्दुल्ला कुट्टी

अब सवाल उठ रहे हैं कि चुनाव में मुस्लिमों को टिकट देने से बचने वाली BJP अब उन्हें पार्टी में जगह क्यों दे रही है? इससे पहले यह जानना जरूरी है कि ये दोनों मुस्लिम नेता कौन है? अब्दुल्ला कुट्टी को भाजपा ने आज अपना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया हैं। कुट्टी मूल रूप से केरल के निवासी हैं। इसके साथ ही वह लोकसभा में सांसद भी रह चुके हैं। फिलहाल वह भारतीय हज समिति के अध्यक्ष हैं। वह लंबे समय से पार्टी से जुड़े हुए हैं। पार्टी दक्षिण भारत में खुद को मजबूत करने की कोशिश कर रही है। इस दौरान उसे वहां एक मजबूत मुस्लिम नेता की जरूरत है। ऐसे में कुट्टी पार्टी की पहली पसंद हैं।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर तारिक मंसूर

इनके अलावा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर तारिक मंसूर को भी बीजेपी ने आज अपना नया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है। वह पद्म सम्मान देने वाली स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं। मंसूर को भाजपा ने इसी साल उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य बनाया था। दरअसल मंसूर को पहले MLC फिर केंद्रीय पदाधिकारी बनाए जाने के पीछे बीजेपी की पसमांदा मुसलमानों को पार्टी से जोड़ने की नीति को कारण बताया जा रहा है। मंसूर कुरैशी बिरादरी के मुसलमान हैं।

मुस्लिमों पर पर मेहरबानी की वजह?

बता दें कि भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले मुसलमानों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रही है। भाजपा को अब भी देश के मुसलमान खुद का विरोधी पाते हैं। मुसलमानों का मानना है कि भाजपा सरकार में उनके साथ ज्यादती होती है। पार्टी अपनी इसी छवि को तोड़ना चाहती है। बीजेपी का मानना है कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादातर लाभ पसमांदा मुसलमानों को मिलता है। अगर वह साथ आ गए तो चुनाव जीतने में आसानी हो जाएगी। 2019 में देखा गया कि पार्टी कुछ सीटों पर मामूली वोट के अंतर से हार गई थी और वहां पिछड़े समाज के मुस्लिम निर्णायक भूमिका में रहे थे।

read more: Gwalior News: पलक झपकते ही बुझा घर का चिराग, कमरे में खून से लथपथ मिली बेटे की लाश, मची चीख पुकार 

read more: संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस फैसले के बाद खुशी से झूम उठेंगे कर्मचारी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com