अरूणाचल प्रदेश में सामने आये कोविड-19 के दो नये मामले

अरूणाचल प्रदेश में सामने आये कोविड-19 के दो नये मामले

अरूणाचल प्रदेश में सामने आये कोविड-19 के दो नये मामले
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: November 16, 2021 4:24 pm IST

ईटानगर, 16 नवंबर (भाषा) अरूणाचल प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के दो नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 55222 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जांपा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 280 बनी हुई है।

अधिकारी के मुताबिक फिलहाल इस पूर्वोत्तर राज्य में 45 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अबतक 54,897 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे एक मरीज ठीक हुआ है।

 ⁠

जांपा के अनुसार राज्य में कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 99.41 प्रतिशत है। सोमवार को 705 नमूनों का कोविड-19 परीक्षण किया गया। अबतक 11,93,673 नमूनों की जांच हो चुकी है ।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. डिमोंग पाडुंग ने बताया कि अबतक 13,62,788 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया है।

भाषा राजकुमार माधव

माधव


लेखक के बारे में