अरुणाचल प्रदेश में एनएससीएन-आईएम के दो उग्रवादी गिरफ्तार |

अरुणाचल प्रदेश में एनएससीएन-आईएम के दो उग्रवादी गिरफ्तार

अरुणाचल प्रदेश में एनएससीएन-आईएम के दो उग्रवादी गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : June 23, 2022/9:49 pm IST

ईटानगर, 23 जून (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले से प्रतिबंधित एनएससीएन-आईएम के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पुलिस और असम राइफल्स के संयुक्त दल ने मंगलवार को रंगकातु चाय बागान इलाके से कोंग्सा गांव के बैतु योंग्जा (51) को पकड़ा।

पुलिस अधीक्षक मिहिन गाम्बो ने बताया कि वह एनएससीएन-आईएम की ओर से चाय बागान के प्रबंधक से वसूली करने गया था।

उन्होंने बताया कि बुधवार को एनएससीएन-आईएम के एक अन्य कैडर को पुलिस, असम राइफल्स और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने उसी इलाके से पकड़ा था।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान नमतोक सर्किल के फांगसुम गांव के चकंगम कोंगकांग (30) के रूप में की गयी है और वह वूसली के लिए चाय बागान गया था।

अधिकारी ने बताया कि उसके पास से एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। उग्रवादी चाय बागान से दो लाख रुपये मांग रहे थे।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया और जांच चल रही है।

भाषा गोला माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)