जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मादक पदार्थ की तस्करी की कोशिश नाकाम, दो पैकेट जब्त
जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मादक पदार्थ की तस्करी की कोशिश नाकाम, दो पैकेट जब्त
जम्मू, 27 अक्टूबर (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मादक पदार्थ के दो पैकेट बरामद किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि दो किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ बरामद किए गए और सीमा पार से तस्करों द्वारा इसे इस ओर लाने की कोशिश नाकाम हो गई।
उन्होंने बताया कि यह बरामदगी आर.एस.पुरा सेक्टर के एक अग्रिम गांव से की गई।
इलाके में अभियान जारी है और विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
भाषा सिम्मी गोला
गोला

Facebook



