अहमदाबाद में 12 रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

अहमदाबाद में 12 रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

अहमदाबाद में 12 रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: May 11, 2021 6:57 pm IST

अहमदाबाद, 11 मई (भाषा) अहमदाबाद में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने का प्रयास कर रहे दो व्यक्तियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

रेमडेसिविर एक एंटी-वायरल दवा है जिसका उपयोग व्यापक रूप से कोविड-19 के उपचार में किया जाता है और महामारी की दूसरी लहर के दौरान इसकी मांग में अत्यधिक वृद्धि हुई है।

पुलिस की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि एक विशेष सूचना के आधार पर अपराध शाखा के अधिकारियों ने नारनपुरा इलाके में एक चौराहे पर निगरानी रखी और शहर के दो निवासियों जिगर पारेख और अशोक दर्जी को 37,440 की कीमत की रेमडेसिविर की 12 शीशियों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

 ⁠

विज्ञप्ति में कहा गया कि जब्त शीशियों के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

भाषा कृष्ण नीरज

नीरज


लेखक के बारे में