दिल्ली में गोकशी के आरोप में 16 वर्षीय किशोर समेत दो लोग पकड़े गए

दिल्ली में गोकशी के आरोप में 16 वर्षीय किशोर समेत दो लोग पकड़े गए

दिल्ली में गोकशी के आरोप में 16 वर्षीय किशोर समेत दो लोग पकड़े गए
Modified Date: February 10, 2025 / 10:33 pm IST
Published Date: February 10, 2025 10:33 pm IST

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने सोमवार को सिग्नेचर ब्रिज के पास गोकशी के एक मामले में शामिल होने के आरोप में एक नाबालिग सहित दो लोगों को पकड़ा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि न्यू उस्मानपुर थाने की पुलिस को सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर घटना के बारे में सूचना मिली थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम को फोन करने वाले रूपेश राणा वहीं मिला, जहां दो अन्य लोग गोकशी में शामिल थे। दोनों को तुरंत पकड़ लिया गया।’’

 ⁠

अधिकारियों ने दो गायों के अवशेष, गोकशी में इस्तेमाल उपकरण, एक सीरींज, दवा की बोतल और पशुओं को लाने ले जाने में कथित रूप से इस्तेमाल होने वाली एक कार बरामद की।

अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और यह पता लगाने के लिए की जांच की जा रही है कि क्या मामले में अन्य लोग भी शामिल हैं।

इस बीच, स्थानीय गौरक्षकों द्वारा पकड़े गए आरोपियों का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

इस वीडियो में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पिछले एक-दो सप्ताह से गायों का वध कर रहे हैं और अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ दिल्ली में थे।

वीडियो में आरोपी यह कहते हुए देखे जा सकते हैं, ‘‘ हमारे दो दोस्त एक कार में दो कटी हुई गायें लेकर भाग गए। इस काम में शामिल व्यक्ति गाजियाबाद का रहने वाला है। वह सप्ताह में दो से तीन बार गायों का वध करता है, हर बार करीब दो से तीन गायें कटती हैं।’’

एक किशोर ने गौरक्षकों को बताया कि वह 16 साल का है और उसने एक दिन पहले ही यह काम शुरू किया है। उसने बताया कि आरोपियों में से एक ने उसे सीलमपुर के पास छोड़ा और 200 रुपये दिए।

उन्होंने बताया कि उन्हें उनके काम के लिए 500 से 2,000 रुपये तक मिलते हैं।

भाषा राजकुमार नोमान

नोमान


लेखक के बारे में