सांबा/जम्मू, 13 नवंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में बुधवार को एक छोटी नदी के किनारे जंग लगे हुए मोर्टार के दो गोले मिले, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते को इसकी सूचना दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि ये गोले बलोल खड्ड में एक ग्रामीण को मिले, जिसने तुरंत पुलिस को सूचित किया और इसके बाद पुलिस की एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया।
अधिकारियों के अनुसार, बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया।
भाषा यासिर वैभव
वैभव