कनाडा स्थित गैंगस्टर के दो शूटर दिल्ली में गिरफ्तार |

कनाडा स्थित गैंगस्टर के दो शूटर दिल्ली में गिरफ्तार

कनाडा स्थित गैंगस्टर के दो शूटर दिल्ली में गिरफ्तार

:   Modified Date:  October 12, 2023 / 09:37 PM IST, Published Date : October 12, 2023/9:37 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली से कनाडाई गैंगस्टर अर्शदीप सिंह के दो शूटरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक दोनों की पहचान कृष्ण (25) और गुरिंदर सिंह (23) के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने दोनों को बुधवार और बृहस्पतिवार की दरम्यानी रात को सराय काले खां के पास रिंग रोड से गिरफ्तार किया।

दोनों आरोपी सितंबर में मोगा जिले में कांग्रेस नेता बलजिंदर सिंह बल्ली की उनके घर पर हत्या के मामले में वांछित थे। खालिस्तानी समर्थक अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श दाला ने फेसबुक पर एक पोस्ट में इस घटना की जिम्मेदारी ली थी।

एक अधिकारी ने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ ने दोनों शूटरों को रोका और उनसे समर्पण करने के लिए कहा।

अधिकारी ने बताया, ”कृष्ण ने पुलिस की टीम पर गोली चलाई हालांकि कोई भी अधिकारी घायल नहीं हुआ। अन्य आरोपी ने अपने बैग से हथगोला निकाला लेकिन वह उसकी पिन खींच पाता उससे पहले ही हमारी टीम ने उसे धर-दबोचा।”

अधिकारी ने बताया कि उनके कब्जे से एक हथगोला, एक पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए गए और मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों से यह जानने के लिए पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने हथगोला कहां से लिया था।

उन्होंने कहा, ‘‘ संदेह है कि उन्होंने इसे ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से खरीदा था। उनसे इस सिलसिले में पूछताछ चल रही है। ’’

पुलिस ने कहा कि बल्ली की हत्या के अलावा, दोनों ने पंजाब के तलवंडी में दिनदहाड़े एक और हत्या की थी। एक अधिकारी ने बताया कि दोनों हत्याएं दाला के निर्देश पर की गईं।

कनाडाई गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श दाला, पंजाब के मोगा के दाला गांव का रहने वाला है और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) व पंजाब पुलिस द्वारा वांछित अपराधी है।

पंजाब के सीमावर्ती राज्यों में सुपारी लेकर कई हत्याओं में उसकी संलिप्तता भी सामने आई है। सिंह पर पाकिस्तान से हथियार लेकर राज्य में गिरोहों को आरडीएक्स, आईईडी, एके 47 और अन्य हथियार की आपूर्ति करने का भी आरोप है।

सिंह के खिलाफ मई 2022 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था।

भाषा रवि कांत माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers