बाराबंकी में रास्ते के विवाद को लेकर हुई झड़प के बाद दो बहनों ने सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया
बाराबंकी में रास्ते के विवाद को लेकर हुई झड़प के बाद दो बहनों ने सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया
बाराबंकी, (उप्र), छह नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दो बहनों ने पांच लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यह घटना तीन नवंबर को हुई जब गांव के एक रास्ते को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया।
बाद में, महिलाओं में से एक ने पुलिस से संपर्क किया और आरोप लगाया कि झगड़े के दौरान उसके और उसकी बहन के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत पहुंचने के बाद, सामूहिक बलात्कार के पांच आरोपियों समेत 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
सामूहिक बलात्कार के आरोपियों की पहचान मायाराम, उसके भाई रामपाल और मायाराम के बेटों जसकरन, बलकरन तथा चंगू के रूप में हुई है। शेष की पहचान नही हुई है ।
नगर थाने के थाना प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया, ‘दोनों पक्षों में गांव के रास्ते के इस्तेमाल को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। शुरुआत में एक पक्ष ने एक युवती पर हमला किया और जब दूसरे पक्ष ने उसकी चीखें सुनीं, तो उन्होंने हमलावरों की पिटाई कर दी। इसके बाद सामूहिक बलात्कार के आरोप सामने आए।’
उन्होंने आगे कहा, ‘शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पीड़ितों को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है और उनके बयान दर्ज किए जायेंगे।’
भाषा सं जफर मनीषा रंजन
रंजन

Facebook



