Kulgam Encounter News: कुलगाम एनकाउंटर में दो जवान शहीद, 10 घायल, सुरक्षाबलों में 1 आतंकी को किया ढेर
Kulgam Encounter News: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं
Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है।
- इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं।
- मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मौत के घाट उतार दिया है।
श्रीनगर: Kulgam Encounter News: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं और 10 जवान घायल हो गए हैं। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मौत के घाट उतार दिया है। कुलगाम में पिछले 9 दिनों से मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया है।
आपको बता दें कि, कुलगाम के अखाल क्षेत्र में आतंकियों के साथ मुठभेड़ आज नौवें दिन भी जारी है। पूरी रात इलाके में जोरदार धमाकों और गोलीबारी की आवाजें सुनाई देती रहीं। वहीं, इस मुठभेड़ में सेना को दो जवान शहीद हो गए। अब तक अभियान में एक आतंकी का शव बरामद किया गया है। कुल मिलाकर दो जवान शहीद और दस जवान घायल हो चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, घने जंगल और प्राकृतिक गुफा जैसे ठिकानों का लाभ उठाकर कम से कम तीन या उससे अधिक आतंकी अब भी छिपे हुए हैं। यह मुठभेड़ पिछले कई दशकों में सबसे लंबा चलने वाला आतंक विरोधी अभियान बन गई है।
एक्स पर चिनार कोर ने लिखा पोस्ट
कुलगाम में ऑपरेशन अखल को लेकर भारतीय सेना की चिनार कोर ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘चिनार कोर राष्ट्र के लिए कर्तव्य निभाते हुए वीरों, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करता है. उनका साहस और समर्पण हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा. भारतीयसेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करती है.’

Facebook



