जैसलमेर में दो तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
जैसलमेर में दो तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
जयपुर, 17 फरवरी (भाषा) राजस्थान के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने जैसलमेर में कार्यरत दो तहसीलदारों को सोमवार को 15 लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एक परिवादी ने शिकायत दी कि जैसलमेर के फतेहगढ़ तहसील और भणियाणा तहसील में खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री, नामान्तरण तथा पैमाइश की एवज में भणियाणा तहसीलदार सुमित्रा चौधरी और फतेहगढ़ तहसीलदार शिवप्रसाद 60 लाख रुपये की मांग उन्हें परेशान कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि ब्यूरो के दल ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद सोमवार को चौधरी तथा शिवप्रसाद को परिवादी से 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि ब्यूरो द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।
भाषा कुंज
खारी
खारी

Facebook



