जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये
Modified Date: September 11, 2024 / 06:21 pm IST
Published Date: September 11, 2024 6:21 pm IST

जम्मू, 11 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर में उधमपुर जिले के बसंतगढ़ के ऊपरी इलाकों में जारी मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन से जुड़े दो आतंकवादी मारे गए। सेना ने यह जानकारी दी।

घने जंगल में आतंकवादियों के खिलाफ यह पहला सफल अभियान है, जहां पिछले छह महीनों में छह से अधिक मुठभेड़ हो चुकी हैं। गत 28 अप्रैल को मुठभेड़ में एक ग्राम रक्षा रक्षक और 19 अगस्त को एक सीआरपीएफ इंस्पेक्टर की जान चली गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि एक और आतंकवादी खंडरा टॉप पर अभियान क्षेत्र में छुपा हुआ है और उसे मार गिराने के प्रयास जारी हैं।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इलाके में छिपे आतंकवादियों ने अपराह्न लगभग 12.50 बजे तलाशी दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

सेना ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राइजिंग स्टार कोर के जवानों के साथ खंडरा में जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये।’’

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव


लेखक के बारे में