Rajouri Encounter: 34 घंटे से जारी मुठभेड़ खत्म, एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, 5 जवान शहीद
Rajouri Encounter: राजौरी जिले के बाजीमल इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में अपनी जान गंवाने वाले 5 जवानों को श्रद्धांजलि दी।
Rajouri Encounter
Rajouri Encounter: राजौरी। जम्मू-कश्मीर के जिला राजौरी इलाके के बाजीमाल में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां दो आतंकियों को मार गिराया गया है। उनके पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है।
Read more: Punni Mela 2023: पुन्नी मेला को लेकर तैयारी के निर्देश जारी, इस बार होगी ये व्यवस्थाएं
वहीं इस ऑपरेशन में पांच जवान शहीद हुए। सुरक्षाकर्मियों ने राजौरी जिले के बाजीमल इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में अपनी जान गंवाने वाले 5 जवानों को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा में जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया। इस ऑपरेशन में कुल पांच सुरक्षाकर्मी वीरगति को प्राप्त हुए और दो घायल हुए हैं।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाकर्मियों ने राजौरी जिले के बाजीमल इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में अपनी जान गंवाने वाले 5 जवानों को श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/8xEnW3XAL9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2023
Rajouri Encounter: ये सुरक्षाकर्मी हुए बलिदान
1. कैप्टन एमवी प्रांजल
मूल स्थान – मैंगलोर, कर्नाटक
2. कैप्टन शुभम गुप्ता
मूल स्थान – आगरा, उत्तर प्रदेश
3. हवलदार अब्दुल माजिद
मूल स्थान – पुंछ, जम्मू कश्मीर
4. एल/एनके संजय बिष्ट
मूल स्थान – हल्ली पाडली, नैनीताल, उत्तराखंड
5. पैराट्रूपर सचिन लॉर
मूल स्थान – नागलिया गिउरोला, जिला-अलीगढ़, उतार प्रदेश

Facebook



