दो आंतकवादी मारे गए, जम्मू-कश्मीर के पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम
दो आंतकवादी मारे गए, जम्मू-कश्मीर के पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम
पुंछ/जम्मू, 17 जुलाई (भाषा) सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की एक कोशिश सोमवार को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया।
एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई। तलाश अभियान अब भी जारी है।
व्हाउट नाइट कोर ने ट्वीट किया, ‘‘ पुंछ सेक्टर में ऑपरेशन बहादुर। पुंछ सेक्टर में बीती रात सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई। दो घुसपैठिए मारे गए।’’
यह अभियान रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को शुरू किया गया था।
भाषा शोभना मनीषा
मनीषा

Facebook



