पुनर्विकास कार्य को लेकर हिमाचल प्रदेश में दो ट्रेन रद्द की गई

पुनर्विकास कार्य को लेकर हिमाचल प्रदेश में दो ट्रेन रद्द की गई

पुनर्विकास कार्य को लेकर हिमाचल प्रदेश में दो ट्रेन रद्द की गई
Modified Date: August 17, 2024 / 07:18 pm IST
Published Date: August 17, 2024 7:18 pm IST

ऊना (हिप्र), 17 अगस्त (भाषा) अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पंजाब में आनंदपुर के पास रेल लाइन पर गर्डर बिछाने का काम किये जाने को लेकर ऊना से हरिद्वार और अंब-अंदौरा से अंबाला तक जाने वाली रेलगाड़ियां रविवार तक रद्द कर दी गई हैं। रेलवे अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दौलतपुर चौक से अंब-अंदौरा एवं ऊना होते हुए साबरमती तक चलने वाली ट्रेन शुक्रवार को निर्धारित समय से तीन घंटे देरी से रवाना हुई।

साबरमती एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले बड़ी संख्या में यात्री ऊना स्टेशन पर तीन घंटे तक इंतजार करते देखे गए।

 ⁠

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में