तमिलनाडु विधानसभा में अन्नाद्रमुक के उपनेता के रूप में उदयकुमार ने पनीरसेल्वम की जगह ली

तमिलनाडु विधानसभा में अन्नाद्रमुक के उपनेता के रूप में उदयकुमार ने पनीरसेल्वम की जगह ली

तमिलनाडु विधानसभा में अन्नाद्रमुक के उपनेता के रूप में उदयकुमार ने पनीरसेल्वम की जगह ली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: July 19, 2022 1:30 pm IST

चेन्नई, 19 जुलाई (भाषा) ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) ने मंगलवार को तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम को राज्य विधानसभा में पार्टी के उपनेता पद से हटाने की घोषणा की।

पार्टी के अंतरिम महासचिव ईडाप्पडी के पलानीस्वामी ने बताया कि पूर्व मंत्री आर बी उदयकुमार को सर्वसम्मति से राज्य विधानसभा में अन्नाद्रमुक का उपनेता नियुक्त किया गया है।

अन्नाद्रमुक की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, पलानीस्वामी ने कहा कि तमिलनाडु विधानसभा में तिरुमंगलम विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले उदयकुमार को 17 जुलाई को चेन्नई में हुई पार्टी विधायकों की बैठक में, विधानसभा में पार्टी के उप नेता पद के लिए चुना गया था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इसी तरह पूर्व मंत्री एस एस कृष्णमूर्ति को अन्नाद्रमुक विधायक दल का उपसचिव नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि पनीरसेल्वम को 11 जुलाई को अन्नाद्रमुक से निष्कासित कर दिया गया था। उन्होंने खुद को पार्टी से निकाले जाने के फैसले को अदालत में चुनौती दी है।

भाषा पारुल मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में