रामलला के दर्शन कर बीजेपी पर बरसे उद्धव ठाकरे, कहा- मंदिर नहीं बना तो ये सरकार नहीं बनेगी

रामलला के दर्शन कर बीजेपी पर बरसे उद्धव ठाकरे, कहा- मंदिर नहीं बना तो ये सरकार नहीं बनेगी

रामलला के दर्शन कर बीजेपी पर बरसे उद्धव ठाकरे, कहा- मंदिर नहीं बना तो ये सरकार नहीं बनेगी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: November 25, 2018 9:19 am IST

अयोध्या। दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को अपनी पत्नी और बेटे के साथ राम मंदिर में राम लला के दर्शन किए। ठाकरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होने कहा कि वे यहां किसी एजेंडे के तहत नहीं आए हैं लेकिन सरकार मंदिर नहीं बनाएगी तो सरकार ना बनें, लेकिन मंदिर ज़रूर बनेगा।

उन्होंने कहा कि हिंदू अब मार नहीं खाएंगे। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि मंदिर नहीं बना तो ये सरकार नहीं बनेगी। बता दें कि शिवसेना प्रमुख शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे थे। शनिवार को उन्होंने लक्ष्मण किला मैदान में बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होने कहा कि हमें आज मंदिर बनाने की तारीख चाहिए बाकी बातें बाद में होती रहेंगी। उन्होने कहा कि आज मुझे तारीख चाहिए।

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर, मुठभेड़ में मारे गए 6 आतंकी, एक जवान शहीद 

 ⁠

उद्धव ठाकरे ने अयोध्या में जुटे शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीते साढ़े चार साल से बीजेपी राम मंदिर के मुद्दे पर सोई रही। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बीजेपी बिल या अध्यादेश लाएं, हमारी पार्टी इसका समर्थन ज़रूर करेगी। उद्धव ने कहा कि अटलजी की मिलीजुली सरकार थी। उस वक्त मंदिर का मुद्दा उठाना शायद कठिन हो सकता था, लेकिन आज की सरकार ताकतवर सरकार है। केंद्र और राज्य दोनों में बीजेपी की ही सरकारें हैं।

गौरतलब है कि रविवार को ही विहिप ने अयोध्या में धर्म सभा आयोजित की है। इसे देखते हुए कानून-व्यवस्था को बनाए रखने बड़े पैमाने पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। अयोध्या और फैजाबाद में धारा 144 लागू कर है।


लेखक के बारे में