कोल्लम, तीन जनवरी (भाषा) रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के नेता शिबू बेबी जॉन ने शुक्रवार को कहा कि केरल में आगामी विधानसभा चुनाव संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) गठबंधन के घटक दलों के लिए अस्तित्व की लड़ाई होगी।
जॉन ने यहां एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि वह कोल्लम जिले के चावरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं।
उन्होंने कहा कि यूडीएफ का हिस्सा आरएसपी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं और “कोल्लम जिले के साथ-साथ पूरे राज्य में गठबंधन को महत्वपूर्ण लाभ मिलने की उम्मीद है।”
जॉन ने कहा, “यह आरएसपी, कांग्रेस और यूडीएफ तीनों के लिए करो या मरो की लड़ाई है। यूडीएफ की हर सहयोगी पार्टी इस बात को समझती है कि यह अस्तित्व की लड़ाई है।”
उन्होंने कहा कि वह चावरा से चुनाव लड़ना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने अपने पिता बेबी जॉन के नक्शेकदम पर चलते हुए राजनीति में कदम रखा है।
बेबी जॉन, आरएसपी नेता थे और कई बार इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
जॉन ने इससे पहले 2011 के चुनाव में चावरा विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी और बाद में यूडीएफ सरकार में मंत्री बने थे।
हालांकि, वह 2016 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से हार गए थे।
वर्ष 2021 में हुए विधानसभा चुनाव में एलडीएफ उम्मीदवार सुजीत विजयनपिल्लई ने इस निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी।
भाषा जितेंद्र सुरभि
सुरभि