लोकसभा अध्यक्ष के काफिले में घुसी अनियंत्रित बस, एस्कॉर्ट कार को मारी टक्कर, तीन पुलिसकर्मी घायल
Uncontrolled private bus rammed into Lok Sabha speaker's convoy, collided with escort car
कोटा: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला इन दिनों राजस्थान के कोटा के दौरे पर हैं। रविवार को खेल महोत्सव में इटावा में जाते समय उनके काफिले में शामिल पुलिस एस्कॉर्ट वाहन व लोक परिवहन की बस में टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 पुलिस कर्मियों घायल हो गए। कोटा पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कविन्द्र सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
Read More : पूरे प्रदेश में तीन दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, इस चेतावनी के बाद लिया गया बड़ा फैसला
एंबुलेंस ड्राइवर हाजी मोहम्मद के अनुसार लोक परिवहन बस इटावा की तरफ से आ रही थी। वहीं, काफिला कोटा से जा रहा था। इस कारकेड में शामिल पुलिस एस्कॉर्ट की की एक बोलेरो गाड़ी थी। इस दौरान एस्कॉर्ट वाहन को मारवाड़ा चौकी के यहां बस ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना को लेकर यह बात सामने आ रहा है कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे। आनन-फानन में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के काफिले में चल रहे एंबुलेंस में शामिल चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार पूरी टीम को दिया। जिसके बाद वापस काफिले को आगे के लिए रवाना कर दिया, जबकि घायल पुलिस कार्मिकों को उपचार के लिए एमबीएस भेजा गया। इसकी सूचना पर कैथून थाना पुलिस मौके पर पहुंची, साथ ही बस को भी जब्त कर लिया गया है और कार्रवाई भी शुरू की गई। इस दुर्घटना में महेंद्र, नवीन और विजेंद्र घायल हुए हैं।
Read More : आईसीसी फाइनल में एक और नाकामी, हार के बाद रोहित शर्मा ने दिया ऐसा बयान, भड़के फैंस…
बड़ा हादसा टल गया
इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कावेन्द्र सिंह ने कहा कि तीन पुलिसकर्मियों की चोटें आई है। उनका उपचार कराया जा रहा है। बस चालक के खिलाफ जो भी कानूनी कार्रवाई होगी करेंगे।

Facebook



