CLOSED

India Live News & Updates 30th April 2024: T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सैमसन-पंत के साथ पांड्या को भी मिली जगह

India Live News & Updates 30th April 2024: T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सैमसन-पंत के साथ पांड्या को भी मिली जगह

India Live News & Updates 30th April 2024: T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सैमसन-पंत के साथ पांड्या को भी मिली जगह

India Live News & Updates 30th April 2024

Modified Date: February 7, 2025 / 10:58 am IST
Published Date: April 30, 2024 8:25 am IST

India Live News & Updates 30th April 2024: India’s T20 WC Squad चयन समिति की बैठक के बाद अब BCCI ने दो जून से होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा को एक बार फिर टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं हार्दिक पांड्या उप कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो T20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत की वापसी हुई है। विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, संजु सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज को भी टीम में शामिल किया है। इसके अलावा शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम का हिस्सा रहेंगे। वहीं केएल राहुल को टीम में जगह नहीं मिली है।

 

माढा, महाराष्ट्र: India Live News & Updates 30th April 2024: खंडवा (मध्य प्रदेश): एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “पंडित जवाहरलाल नेहरू कहते थे कि हमारी सरकार बनी तो वह देश से गरीबी हटा देंगे। इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और डॉ. मनमोहन सिंह ने भी यही कहा था लेकिन किसी ने गरीबी नहीं हटाई।…पीएम मोदी के नेतृत्व में 25 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है।”

 ⁠

एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” विकसित भारत बनाने में देश की नारी शक्ति की बहुत बड़ी भूमिका है। मोदी गांव की अपनी बहनों को सशक्त करने में जुटा है। बीते 10 वर्षों में हमारे प्रयासों से एक करोड़ बहनें लखपति दीदी बनी हैं। अब मोदी ने गारंटी दी है कि मैं 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाऊंगा।’

India Live News & Updates 30th April 2024: बिहार के भागलपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई है। मामला भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र के आमापुर गांव के समीप NH- 80 का है। बताया जा रहा है कि एक बाराती गाड़ी पर हाईवा पलट गया। बारात मुंगेर से पीरपैंती जा रही थी। आमापुर के पास स्कॉर्पियो पर हाईवा पलटने से मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई। हाईवा पलटने से स्कॉर्पियो मलबे में ढक गई।

Bhagalpur Road Accident Today

India Live News & Updates 30th April 2024: देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और जख्मी लोगों को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि इस नेशनल हाईवे पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown